हिमाचल में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. जेपी नड्डा से लेकर योगी आदित्यनाथ तक लगातार रैलियां कर रहे हैं और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. जेपी नड्डा सोमवार को हिमाचल प्रदेश के रामपुर में थे जहां उन्होंने बीजेपी की जीत की हुंकार भरी. जेपी नड्डा ने रामपुर की जनता को संबोधित किया और विपक्ष पर निशाना साधते नजर आए. जेपी नड्डा ने कहा 'जब-जब डबल इंजन से सिंगल इंजन होता है हिमाचल की गाड़ी लड़खड़ा जाती है, इसलिए हिमचाल में डबल इंजन सरकार से विकास होगा. देखें पूरा संबोधन.