हिमाचल से पहले पंजाब पहुंचे PM मोदी, राधास्वामी ब्यास डेरे के प्रमुख से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के सुंदरनगर और सोलन में जनसभा करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी अमृतसर के ब्यास पहुंचे. यहां उन्होंने राधास्वामी के डेरा ब्यास में शिरकत की. साथ ही डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात भी की.

Advertisement
राधास्वामी ब्यास डेरे के प्रमुख से मुलाकात करते पीएम मोदी राधास्वामी ब्यास डेरे के प्रमुख से मुलाकात करते पीएम मोदी

पॉलोमी साहा / अशोक सिंघल

  • अमृतसर,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने हिमाचल के दौरे से पहले पंजाब के अमृतसर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने राधास्वामी के डेरा ब्यास में शिरकत की. साथ ही डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात भी की. दरअसल, बाबा गुरिंदर सिंह का पंजाब के साथ ही हिमाचल में भी काफी प्रभाव है. वहीं डेरा के अनुयायी देशभर में हैं.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक डेरा के अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी डेरा की सामुदायिक रसोई में गए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) में लगभग एक घंटा बिताया.

पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था कि उन्हें राधा स्वामी सत्संग ब्यास का दौरा करने का अवसर मिलेगा. बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में RSSB सामुदायिक सेवा के प्रयासों में सबसे आगे है.

एजेंसी के मुताबिक RSSB को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है. यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है. पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के साथ ही इसके अनुयायी देशभर में हैं.

इससे पहले फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की थी और आध्यात्मिक संगठन की समाज सेवा के लिए प्रशंसा भी की थी.

Advertisement

इसके बाद पीएम हिमाचल के लिए रवाना होंगे. हिमाचल में पीएम मोदी सुंदरनगर और सोलन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमाचल में 12 नवंबर को सभी 68 सीटों पर मतदान होगा. जबकि 8 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट आएगा.

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement