गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बनाम आम आदमी पार्टी की लड़ाई हर दिन के साथ घनघोर होती जा रही. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक और बयान जारी कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. इटालिया पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबा का अपमान किया है. बीजेपी इसे भारतीय और हिंदू संस्कृति के खिलाफ भी बता रही है.