Gujarat elections result: मैनपुरी ही नहीं गुजरात से भी आई सपा के लिए अच्छी खबर

कांधल जडेजा लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं. वे कुतियाना के दबंग नेता माने जाते हैं. वे इससे पहले एनसीपी के टिकट से 2012 और 2017 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन इस बार एनसीपी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. ऐसे में कुतियाना सीट से कांधल जडेजा को टिकट नहीं दिया गया था. इसके बाद कांधल जडेजा ने सपा का दामन थाम लिया था.

Advertisement
कुतियाना सीट से सपा उम्मीदवार कांधल जडेजा की जीत कुतियाना सीट से सपा उम्मीदवार कांधल जडेजा की जीत

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने बड़ी जीत हासिल की. इसी बीच गुजरात से भी समाजवादी पार्टी के लिए अच्छी खबर आई है. यहां सपा एक सीट जीतने में सफल हुई है. गुजरात की कुतियाना सीट से सपा उम्मीदवार कांधल जडेजा ने बीजेपी उम्मीदवार को मात दी है. 

कांधल जडेजा लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं. वे कुतियाना के दबंग नेता माने जाते हैं. वे इससे पहले एनसीपी के टिकट से 2012 और 2017 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन इस बार एनसीपी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. ऐसे में कुतियाना सीट से कांधल जडेजा को टिकट नहीं दिया गया था. इसके बाद कांधल जडेजा ने सपा का दामन थाम लिया था. 

Advertisement

कुतियाना सीट पर है दबदबा

कुतियाना विधानसभा सीट गुजरात के पोरबंदर जिले में आती है. इस सीट पर संतोकबेन जडेजा का दबदबा हमेशा से रहा है. वह खुद इस सीट से विधायक रहीं और उनके बेटे कांधल जडेजा भी 2012, 2017 में विधायक रहे हैं. वे इस सीट से तीसरी बार जीते हैं. 

माना जाता है कि कुतियाना में कांधल जडेजा किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ें, जीत उनकी ही होगी. इससे उनके दबदबे का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. हैरानी की बात यह है कि 2017 से कांधल जडेजा चाहें राज्यसभा का चुनाव हो या राष्ट्रपति का, वह हमेशा पार्टी के विरोध में वोटिंग करते रहे हैं. 2017 में राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता अहमद पटेल (अब दिवंगत) का खिलाफ खुलकर विरोध करते हुए बीजेपी कैंडिडेट को वोट दिया था. इसके बाद हर राज्यसभा चुनावों में वह बीजेपी प्रत्याशी को वोट देते रहे हैं. हालिया राष्ट्रपति चुनाव में भी उन्होंने पार्टी लाइन से अलग एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मु को वोट दिया था. चर्चा थी कि वे इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन वे सपा में शामिल हुए थे. 
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement