Gandhidham Election Results 2022: गांधीधाम सीट से BJP के मालती किशोर जीते, कांग्रेस को भारी मतों से हराया

Gujarat Gandhidham Vidhan Sabha Results: कच्छ जिले की गांधीधाम विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी मालती किशोर माहेश्वरी ने कब्जा किया था. उस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के किशोर पिंगोल को करीब 20 हजार वोटों से हराया था.

Advertisement
गांधीधाम विधानसभा सीट चुनाव परिणाम गांधीधाम विधानसभा सीट चुनाव परिणाम

aajtak.in

  • कच्छ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

गुजरात की गांधीधाम विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी मालती किशोर माहेश्वरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है. मालती किशोर को 83760, कांग्रेस के भरतभाई वेल्जीभाई सोलंकी को 45929 और आम आदमी पार्टी के बुद्धभाई थावर माहेश्वरी को 14827 वोट मिले हैं.

कच्छ जिले के गांधीधाम विधानसभा सीट की अगर बात करें तो साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी प्रत्याशी मालती किशोर माहेश्वरी ने कांग्रेस के किशोर पिंगोल को करीब 20 हजार वोटों से हराया था.

Advertisement

बीजेपी के पक्ष में कुल 52.36 प्रतिशत वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष करीब 39.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट पर तीसरे नंबर पर लोगों ने नोटा का बटन दबाया था. यह सीट 2008 के डिलिमीटेशन के बाद अस्तित्व में आई थी. यह सीट SC के लिए आरक्षित है.

1947 में देश की आजादी के बाद जब भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो पाकिस्तान के सिंध प्रात से जो लोग गुजरात आए थे वो ज्यादातर गांधीधाम में रुके थे. इसके बाद गांधीधाम काफी तेजी से विकसित होने वाले शहरों में से एक शहर के तौर पर जाना जाता है.

यहां पर गुजराती और गैर-गुजराती दोनों समुदाय के लोग रहते हैं. कंडला पोर्ट पर काम करने वाले ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों से आकर यहां बसे हैं. यहां पर हिन्दू और जैन समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement