Bhuj Election Results 2022: भुज सीट से बीजेपी के केशुभाई जीते, लगातार चौथी बार खिला कमल

Gujarat Bhuj Vidhan Sabha Results: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राज्य में दो चरणों (1 और 5 दिसंबर) में मतदान हुआ था. कच्छ जिले की भुज विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर बीजेपी की ये लगातार चौथी जीत है. बीजेपी प्रत्याशी केशुभाई शिवदास पटेल को 95669 वोट मिले हैं.

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम

aajtak.in

  • कच्छ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में कच्छ जिले के की भुज विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी केशुभाई शिवदास पटेल ने जीत दर्ज की है. उनको 96582 वोट मिले हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी अर्जन भूडिया को 36768 और एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के सकील महमद समा को 31295 वोट मिले हैं. वहीं, आम आमदी पार्टी प्रत्याशी को 8060 वोटों से संतोष करना पड़ा.

बीजेपी के केशुभाई शिवदास पटेल को 96582, एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के सकील महमद समा को 31295 और कांग्रेस प्रत्याशी अर्जन भूडिया को 36768 वोट मिले थे.

Advertisement

भुज विधानसभा सीट बीजेपी के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भुज में होने वाली राजनीतिक गतिविधियों का असर कच्छ की दूसरी सीटों पर भी पड़ता है.

भुज विधानसभा सीट पर बीजेपी की ये लगातार चौथी जीत है. इससे पहले 2007, 2012 और 2017 के चुनावों में बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज की थी.

साल 2017 में गुजरात विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. नीमा बेन आचार्य यहां से चुनाव जीती थीं. नीमा बेन ने 2002 में कांग्रेस की टिकट पर अबडासा की सीट से चुनाव जीता था, लेकिन 2007 में वो बीजेपी में शामिल हो गईं.

साल 2007 में भी उन्होंने अबडासा सीट से चुनाव जीता, लेकिन 2012 और 2017 में भुज से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 2017 के चुनाव में नीमा बेन को 8653 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को 72510 वोट मिले थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement