गुजरात: पालनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत

गुजरात की पालनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के पटेल महेशकुमार अमृतलाल ने भारी मतों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार प्रजापती लालजीभाई कानजीभाई को 17593 वोटों से हराया.

Advertisement
पालनपुर विधानसभा सीट पालनपुर विधानसभा सीट

परमीता शर्मा

  • पालनपुर,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

गुजरात की पालनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के पटेल महेशकुमार अमृतलाल ने भारी मतों के साथ जीत हासिल की है. उन्हें चुनाव में 91512 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार प्रजापती लालजीभाई कानजीभाई को 17593 वोटों से हराया.

2012 के चुनाव में महेश कुमार पटेल काफी अरसे बाद कांग्रेस को इस सीट पर कामयाबी दिलाने में सफल हो सके थे. इससे पहले 5 बार से ये सीट बीजेपी के खाते में गई थी.

Advertisement
गुजरात - पालनपुर
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
पटेल महेशकुमार अमृतलाल इंडियन नेशनल कांग्रेस 91512
प्रजापती लालजीभाई कानजीभाई भारतीय जनता पार्टी 73919
फोसी शिवरामभाई मगनभाई नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 1057
वडनाथानी जयंतीभाई उमेदभाई निर्दलीय 1056
परमार अमरतभाई धरमाभाई बहुजन समाज पार्टी 974
श्रीमाली अशोकभाई बालचंदभाई निर्दलीय 846
परमार सुरेशभाई रामजीभाई निर्दलीय 571
पटणी शान्ताबेन नारणभाई निर्दलीय 505
नाभाणी रमेशकुमार खेमराजभाई आम आदमी पार्टी 484
पटणी महेशकुमार नारणभाई निर्दलीय 358
दवे नीलेशकुमार कनैयालाल निर्दलीय 227
परमार छगनचंद्रराज धनाभाई निर्दलीय 203
प्रजापति अमराभाई पुजाभाई युवा सरकार 195
मेजीयातर गोविंदभाई उमाभाई राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी (सेक्‍युलर) 95
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3659

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

Advertisement

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement