आरक्षण का वादा कर पटेलों को ठग रही है कांग्रेस: जेटली

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी जेटली ने कहा कि विकास का विरोध करने के बाद अब कांग्रेस ने सामाजिक विभाजन पैदा कर चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की है लेकिन वह सफल नहीं होगी.

Advertisement
अरुण जेटली अरुण जेटली

BHASHA

  • अहमदाबाद,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने का कांग्रेस का वादा कुछ नहीं बल्कि वोटों की खातिर 'छलावा' है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट शिक्षा एवं नौकरियों में आरक्षण की सीमा 50 फीसद तय कर चुका है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी जेटली ने कहा कि विकास का विरोध करने के बाद अब कांग्रेस ने सामाजिक विभाजन पैदा कर चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की है लेकिन वह सफल नहीं होगी.

Advertisement

वित्त मंत्री से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा हार्दिक पटेल की अगुवाई वाले संगठन को पाटीदारों के लिए 50 फीसदी से हटकर आरक्षण दिलाने के दिए गए आश्वासन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले स्पष्ट हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 50 फीसदी की सीमा तय कर दी है और उस सीमा का उल्लंघन करना अपने आप को या अन्य को ठगना है.

बता दें कि सिब्बल ने कथित रूप से कहा था कि कांग्रेस अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के वर्तमान आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं करना चाहती और वह पाटीदारों को उससे हटकर आरक्षण देगी. जेटली ने कहा कि गुजरात के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र तैयार है और इसे जारी करने की तारीख की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement