उम्मीदवारों को सुरक्षित रखने के लिए TMC से अभिषेक बनर्जी, प्रशांत किशोर और डेरेक ओ ब्रायन गोवा पहुंचे

नतीजे आने के बाद कहीं पार्टियां विधायकों को खींच न ले, इससे बचने के लिए टीएमसी ने अपने खास लोगों को गोवा भेज दिया है. गोवा चुनाव में टीएमसी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती.

Advertisement
TMC ने अभिषेक बनर्जी, प्रशांत किशोर और डेरेक ओ ब्रायन को गोवा भेजा TMC ने अभिषेक बनर्जी, प्रशांत किशोर और डेरेक ओ ब्रायन को गोवा भेजा

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • अभिषेक बनर्जी, प्रशांत किशोर और डेरेक ओ ब्रायन को गोवा भेजा गया
  • आने वाले दिनों में होने वाले घटनाक्रम पर रखेंगे पैनी नजर

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) परिणाम 10 मार्च को घोषित होने हैं, इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कमर कस ली है. सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी ने अपने जीतने वाले उम्मीदवारों को सुरक्षित रखने के लिए और कांग्रेस से आने वाले गठबंधन के किसी भी प्रस्ताव की समीक्षा करने के लिए गोवा में अपने खास लोगों को पहले से तैनात कर दिया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और सांसद डेरेक ओ ब्रायन को गोवा भेज दिया है. ऐसा इसलिए, ताकि आने वाले दिनों में होने वाले घटनाक्रम पर पैनी नजर रखी जा सके. 

गोवा से टीएमसी की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, क्योंकि एग्जिट पोल ने संकेतों के मुताबिक, टीएमसी गठबंधन राज्य में एक-दो सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में, टीएमसी-महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) गठबंधन को 2-5 विधानसभा सीटें जीतने का अनुमान है. साथ ह, यह गोवा में तीसरे सबसे बड़े मोर्चे के रूप में उभर सकता है.

टीएमसी के एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, 'अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) गोवा में किंगमेकर की भूमिका निभाने जा रही है. अभिषेक बनर्जी, प्रशांत किशोर और डेरेक ओ ब्रायन उन टीएमसी उम्मीदवारों के लिए वहां गए हैं, जो जीत सकते हैं.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी के गोवा कैंपेन का नेतृत्व कर रहे ये सभी तीन खास लोग राज्य में सरकार गठन के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से आने वाले प्रस्ताव पर विचार और समीक्षा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement