केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध 104 पन्नों का आरोप-पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि यहां पर 5 साल से घपले घोटालों की सरकार, अत्याचार की सरकार और वादाखिलाफी की सरकार चल रही है. जब शासन में आएंगे तो भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे.' आवास योजना, धर्मांतरण, गौधन, डीएमएफ घोटाला और किसान, कानून व्यवस्था जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर शाह ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर जमकर हमला किया.
कांग्रेस ने की लूट-खसोट
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक डॉ रमण सिंह जी की सरकार रही. ये 15 साल अटल जी ने जिस स्वप्न के साथ छत्तीसगढ़ की स्थापना की थी, उस सपने को साकार करने के रहे. उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ को निखारने के लिए हमने बहुत सारे प्रयास किए थे, लेकिन अब कांग्रेस यहां लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार चला रही है. जिसके कारण यहां का विकास रूक गया. इसलिए यहां अब भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और फिर एक बार छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करना है.'
शाह ने कहा कि आगामी चुनाव छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य को संवारने का चुनाव है, छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने वाला चुनाव है. इसलिए जनता को तय करना है कि यहां कांग्रेस की घोटाले वाली सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिए.
विधायकों को दे रखी है करप्शन की खुली छूट
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने अपने विधायकों को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है. यहां हर जगह लूट-खसोट मची हुई है. इन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कहा था, लेकिन पूरा कर्ज माफ नहीं किया. इन्होंने कहा था कि सिंचाई की व्यवस्था दोगुनी करेंगे, पंजीकरण तो किया, लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया. इस तरह इन्होंने वादे तो किए, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. रमण सिंह की सरकार ने वादा किया कि आदिवासी संस्कृति की रक्षा करेंगे.'
धर्मांतरण का मुद्दा भी उछाला
धर्मांतरण का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, 'आज यहां दलितों और आदिवासियों में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है, लेकिन वोटबैंक की लालच में ये धर्मांतरण नहीं रोक रहे हैं. पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन कमीशनखोरी कर 2161 करोड़ रुपए का घोटाला किया. भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हर योजना में इन्होंने भ्रष्टाचार करने का काम किया. यही नहीं, छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है. इनकी न नीति साफ है और न ही नीयत साफ है.'
aajtak.in