बिहार में अब चुनाव निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. गया, नालंदा, बेगूसराय, बांकीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और मोतिहारी की ग्राउंड रिपोर्ट में वोटर्स का चुनावी मूड जानने के बाद अब पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर की जनता का भी मूड जानना जरूरी है. वाल्मीकि नगर ही वो पावन नगरी है, जहां मान्यता है कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी. आज तक की टीम गंडक बैराज भी पहुंची. इस बैराज में कुल 36 गेट हैं, जिनमें से 18 हिंदुस्तान में और 18 ही नेपाल में खुलते हैं. यहीं पर वाल्मीकि आश्रम भी है, जहां माता सीता ने लव-कुश को जन्म दिया था. यहां लोकसभा का एक उपचुनाव भी है, जबकि पश्चिमी चंपारण की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान भी है. कौन-कौन से मुददे हैं, जिन्हें जेहन में रखते हुए जनता वोट डालेगी, किन मुद्दों पर सरकार से नाराजगी है, किन मुद्दों पर विपक्ष से सवाल करने हैं. जानिए वो तमाम जवाब, बुलेट रिपोर्टर, चित्रा त्रिपाठी के साथ.