किशनगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी इजहारुल हसन चुनाव जीते
मधेपुरा सीट से राजद के चंद्रशेखर को मिली जीत, जेडीयू के निखिल मंडल और जाप के पप्पू यादव की हार
पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा से जदयू की लेसी सिंह को मिली जीत.
अररिया से कांग्रेस के आबिदुर रहमान जीते, पूर्णियां सदर से बीजेपी के विजय खेमका जीत के करीब
सुपौल सीट से जेडीयू के बिजेन्द्र प्रसाद यादव की 8 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त, कांग्रेस के रहमानी को 7 हजार से भी कम वोट मिले
मधेपुरा से जाप के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 10 हजार से भी कम वोट मिले, जेडीयू के निखिल मंडल और राजद के चंद्र शेखर के बीच कांटे की टक्कर
अररिया सदर से जेडीयू उम्मीदवार शगुफ्ता अज़ीम आगे, कांग्रेस के अबिदुर रहमान पीछे.
जोकीहाट से बीजेपी के रंजीत यादव की बढ़त, राजद के सरफराज आलम दूसरे स्थान पर
मधेपुरा सीट से आरजेडी के चंद्रशेखर आगे, जेडीयू के निखिल मंडल और जाप के पप्पू यादव पीछे
पूर्णिया सदर की सीट से बीजेपी के विजय खेमका 10200 मतो से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस से इन्दु सिन्हा पीछे हैं.
सीमांचल की 24 सीटों में से 11 पर एनडीए को बढ़त है जबकि महागठबंधन को 6 सीट पर बढ़त है.
किशनगंज सदर विधानसभा से बीजेपी की स्वीटी सिंह आगे चल रही हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव मधेपुरा इलाके की बिहारीगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं. सुभाषिनी यादव पीछे चल रही हैं. इनका मुकाबला जेडीयू के निरंजन कुमार मेहता से माना जा रहा है. हालांकि, जेडीयू यहां पर पिछले दो चुनाव से लगातार जीत दर्ज कर रही है जबकि इससे पहले आरजेडी का तीन बार कब्जा रहा है.
पूर्णिया जिले के चर्चित विधानसभा क्षेत्र धमदाहा पर सबकी नजरें हैं. धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू की लेसी सिंह आगे चल रही हैं. वहीं, राजद के दिलीप यादव पीछे चल रहे हैं.
मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं. आरजेडी ने चंद्रशेखर को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं. जेडीयू से निखिल मंडल भी चुनावी रण में हैं.
सीमांचल के चर्चित पूर्णिया सदर से बीजेपी के विजय खेमका आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस की इन्दू सिन्हा पिछड़ रही हैं. बता दें कि विजय खेमका वर्तमान में सदर के विधायक हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक सीमांचल इलाके में महागठबंधन को 15 जबकि एनडीए को सिर्फ 6 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जीडीएसएस को 3 सीट मिलने की संभावना है.