कन्हैया कुमार का NDA की एकजुटता पर वार, कहा- चिराग जलाकर नीतीश के लिए गड्ढा खोद रहे हैं नड्डा

प्राणपुर के आजम नगर मैदान पर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जनसभा की. यहां से महागठबंधन प्रत्याशी तौकीर आलम के लिये वोट मांगे, तो वहीं नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
कटिहार में कन्हैया कुमार कटिहार में कन्हैया कुमार

aajtak.in

  • कटिहार,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • कटिहार में हुई कन्हैया कुमार की हुई जनसभा
  • कन्हैया के निशाने पर रहा एनडीए गठबंधन

बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार मैदान में उतरे सीपीआई के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार ने एनडीए पर निशाना साधा. कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कन्हैया कुमार ने कहा कि ये चुनाव नहीं, बल्कि लूट और झूठ की सरकार को बदलने का जन आंदोलन है.

दरअसल, प्राणपुर के आजम नगर मैदान पर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जनसभा की. यहां से महागठबंधन प्रत्याशी तौकीर आलम के लिये वोट मांगे, तो वहीं नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

कन्हैया कुमार ने कहा कि नीतीश ने बोला था कि बीजेपी का मतलब 'बड़का झूठा पार्टी, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी से नहीं मिलेंगे'. अब जब नीतीश बीजेपी में मिल गए हैं, तो बेचारे खुद ही मिट्टी में मिल गए हैं. बड़ी ही चालाकी से 'नड्डा चिराग जलाकर नीतीश के लिए गड्ढा खोद रहे हैं.'

देखें: आजतक LIVE TV 

कन्हैया ने कहा कि अब समझ नहीं आ रहा है कि इंजन एक है या दो. अब जो भी हो, लेकिन ये तय हो गया है कि ड्रावइर एक है और खलासी दो हैं. दोनों खलासी कह रहे हैं हटो इंजन पर हम बैठेंगे. ​

कन्हैया के भाषण के दौरान लगातार तालियां बजती रहीं, तो वहीं बड़ी संख्या में लोग उन्हें अपने मोबाइल में कैद करने के लिए उत्सुक दिखाई दिए. सभा के अंत में कन्हैया ने सात नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम को वोट देने की अपील की. (रिपोर्ट- बिपुल राहुल)

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement