बिहार चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. गया जिले की शेरघाटी विधानसभा सीट पर इस बार लड़ाई रोचक रहने वाली है. दरअसल, एनडीए में शामिल हुई जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने इस सीट पर दावा ठोका है. फिलहाल यह सीट जेडीयू के विनोद प्रसाद यादव के कब्जे में है. वह दो बार से विधायक बन रहे हैं.
शेरघाटी विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
2009 में गुरुआ, बोधगया और बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को काटकर शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र का गठन किया था. 2010 के चुनाव में आरजेडी के दिवंगत नेता शकील खां को उन्हीं की पार्टी के एक बागी कार्यकर्ता विनोद प्रसाद यादव ने मात दे दी थी. 2010 के चुनाव में विनोद प्रसाद यादव जेडीयू के टिकट पर लड़े और जीते थे. 2015 में भी विनोद प्रसाद यादव ने 'हम' को पटखनी दी.
इस सीट पर 1957 में पहला चुनाव हुआ था. इस चुनाव कांग्रेस के शाहजहां मोहम्मद जीते थे. इसके बाद 1962 में कांग्रेस के मोहम्मद शाहजहां जीते. 1967 में एमए खान, 1969 और 1972 में जयराम गिरी जीते थे. साल 1977 में शेरघाटी को बोधगया विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) का हिस्सा बना दिया गया था.
सामाजिक तानाबाना
2011 की जनगणना के मुताबिक, शेरघाटी विधानसभा सीट की आबादी 415865 है. इसमें 90 फीसदी आबादी ग्रामीण और 10 फीसदी आबादी शहरी है. इसमें से अनुसूचित जाति की आबादी 34 फीसदी है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 57 फीसदी और 2015 के विधानसभा चुनाव में 59 फीसदी मतदान हुआ था.
2015 के चुनावी नतीजे
शेरघाटी विधानसभा सीट पर 2015 में हुए चुनाव में जेडीयू के विनोद प्रकाश यादव को 44579 वोट मिले थे, जबकि हम के मुकेश कुमार यादव को 39745 वोट मिले थे. विनोद प्रकाश यादव ने मुकेश कुमार यादव को 4834 वोटों से पटखनी दी थी. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी मंजू अग्रवाल थीं. उन्हें 29 हजार 671 वोट मिले थे.
विधायक विनोद प्रकाश यादव के बारे में
विनोद प्रकाश यादव, पहले आरजेडी के नेता थे, लेकिन 2010 के चुनाव से पहले उन्होंने नीतीश कुमार का हाथ थाम लिया था और आरजेडी के कद्दवार नेता शकील खां को मात दे दी थी. उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी से एमएससी और पीएचडी (केमेस्ट्री) की पढ़ाई की है. 2015 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 83 लाख रुपये की संपत्ति है.
कौन-कौन है मैदान में?
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- उमैर खान
राष्ट्रीय जनता दल- मंजू अग्रवाल
एआईएमआईएम- मसूर आलम
लोक जनशक्ति पार्टी- मुकेश कुमार यादव
जनता दल (यूनाइटेड)- विनोद प्रसाद यादव
कब हुआ है चुनाव?
पहला चरण – 28 अक्टूबर, 2020
नतीजा – 10 नवंबर, 2020
कितने फीसदी मतदान?
शेरघाटी विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 62.75 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.
aajtak.in