पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की है. तीसरी लिस्ट में 148 उम्मीदवारों का नाम है जिसमें 8 उम्मीदवार मुस्लिम हैं. इससे पहले आई दो लिस्ट में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया था. लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार भी विधायकी का चुनाव लड़ेंगे. BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय कृष्णा नगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगे. उनके बेटे शुभ्रांग्शु रॉय को भी टिकट दिया गया है. BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा को पार्टी ने हाबरा से प्रत्याशी बनाया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The Bharatiya Janata Party (BJP) on Thursday released a list of 148 candidates for the forthcoming West Bengal Assembly election. Senior BJP leader and party's national vice-president Mukul Roy, who was once a key leader of the Trinamool Congress (TMC), will contest the polls from the Krishnanagar Uttar seat.