BJP प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा को Y+ सिक्योरिटी, प्रचार के दौरान हुआ था हमला

पश्चिम बंगाल की मोयना सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है. अब उनके साथ सीआरपीएफ के जवान हमेशा मौजूद रहेंगे.

Advertisement
पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • अशोक डिंडा ने TMC पर लगाया था हमले का आरोप
  • हमले के दूसरे दिन डिंडा को मिली वाई प्लस सुरक्षा

पश्चिम बंगाल की मोयना सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है. अब उनके साथ सीआरपीएफ के जवान हमेशा मौजूद रहेंगे. कल ही क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा ने आरोप लगाया था कि उनकी कार पर हमला किया गया. यह हमला उस वक्त किया गया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे.

Advertisement

आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान अशोक डिंडा की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. डिंडा को हल्की चोट आई. डिंडा ने हमले को लेकर ट्विटर पर वीडियो और फोटो भी पोस्ट किया है. बीजेपी प्रत्याशी अशोक डिंडा का आरोप है कि उनकी कार और उन पर ईंटों से हमला किया गया.

अशोक डिंडा ने ट्वीट करते हुए कहा कि तृणमूल के लोगों ने आज शाम 4 बजे बीडीओ कार्यालय के पास मुझ पर हमला किया. डिंडा के मैनेजर ने कहा कि यह घटना मोयना बाजार के सामने हुई, जब हम रोड शो से लौट रहे थे. वहां तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय गुंडे शाहजहां अली ने अन्य करीब सौ भी अधिक लोगों के साथ मिल कर लाठी, सरिया और ईंट से हमला किया.

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह हमला भाजपा में अंदरूनी कलह का एक परिणाम है. टीएमसी जिला अध्यक्ष अखिल गिरि ने कहा कि भाजपा के पुराने लोग डिंडा को पार्टी से उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन पर हमला किया. तृणमूल कांग्रेस का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

अशोक डिंडा का आरोप है कि हम कार्यक्रम समाप्त कर दिए थे और लौट रहे थे. मोयना बाजार में यह हुआ, उन्होंने मेरी कार पर हमला किया, आपने भी हालत देखी होगी, फिर एक ईंट मुझे यहां (कंधे पर) लगी. मैंने दौड़कर किसी तरह खुद को बचाया. यह साजिश है. यही टीएमसी करती है. हम मनुष्य हैं. हम उनके स्तर से नीचे नहीं जा सकते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement