पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जानिए क्यों

चुनाव शुरू होने से पहले बीजेपी ने तय किया था कि दिलीप घोष चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही अटकलें लगनी शुरू हुई कि दिलीप घोष को मिदनापुर से खड़ा किया जा सकता है.

Advertisement
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो) बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • बीजेपी नेता दिलीप घोष ने खुद किया ऐलान
  • मिदनापुर से चुनाव लड़ने की थी संभावना

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के चुनाव लड़ने और न लड़ने पर बना संशय आज खत्म हो गया. दिलीप घोष ने आज साफ कर दिया कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हालांकि इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि दिलीप घोष को मिदनापुर में किसी सीट से खड़ा किया जा सकता है.

हालांकि, चुनाव शुरू होने से पहले बीजेपी ने तय किया था कि दिलीप घोष चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही अटकलें लगनी शुरू हुई कि दिलीप घोष को मिदनापुर से खड़ा किया जा सकता है. इसके बाद जब बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, स्वपन दासगुप्ता और निशीथ प्रमाणिक को उतारा फिर चर्चा तेज हो गई.

Advertisement

इसी बीच कोलकाता समेत कई जिलों में बीजेपी की अंतर्कलह सामने आने लगी. टीएमसी से बीजेपी में आए नेताओं के खिलाफ पुराने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुलकर असंतोष जाहिर करना शुरू किया. इसके अलावा हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के अलावा अगर किसी की सभा में भीड़ हो रही है तो वह दिलीप घोष हैं.

पार्टी का मानना है कि दिलीप घोष समूचे बंगाल में सभाएं कर भीड़ खींचने में सक्षम हैं. ऐसे में दिलीप घोष को बंगाल चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर ही बीजेपी इस्तेमाल करना चाहती है. पार्टी का मानना है कि दिलीप घोष को अगर चुनाव लड़वाया जायेगा तो उन्हें बाकी बंगाल में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

साथ ही पार्टी मानती है कि बीजेपी में पनपे अंतर्कलह से निपटने के लिए भी दिलीप घोष ही सही व्यक्ति हैं. इन्हीं दो वजहों की वजह से दिलीप घोष को चुनाव में नहीं खड़ा करने का फैसला पार्टी ने लिया है. हालांकि, बीजेपी अभी कई सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारने का प्लान बना रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement