पश्चिम बंगाल में 45 विधानसभा क्षेत्रों के 15,789 मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्त हो गया. शाम 7 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग मयांगुरी में हुई. यहां 85.65 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, बिधाननगर में सबसे कम 61.10 फीसदी मतदान हुआ.
बर्दवान की रैली में ममता बनर्जी के कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे विकास के बारे में बात नहीं करते हैं. वे मेरे ऑडियो टेप पर बात कर रहे हैं. हर किसी का फोन केंद्र सरकार द्वारा रिकॉर्ड किया जा रहा है. यह एक बड़ा घोटाला है. मैं इस पर सीआईडी जांच का आदेश दूंगी. मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगी.
दक्षिण 24 परगना जिले के डीगंगा निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय बलों द्वारा फायरिंग करने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. आरोपों के बाद चुनाव आयोग इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.
पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ. अभी भी पोलिंग बूथ पर लोगों के लाइन लगी है.
शाम 5 बजे तक जलपाईगुड़ी में 81.73 प्रतिशत, कलिंगपोंग में 69.56, दार्जलिंग में 74.31, नदिया में 81.57, नॉर्थ 24 परगना में 74.83, पूर्ब बर्धमान में 81.72 प्रतिशत मतदान हुआ.
बंगाल में 4:13 बजे तक 69.40% मतदान हो चुका है. अभी भी बूथ के बाहर लोगों की लाइन लगी है. बंगाल में पांचवें चरण का मतदान हो रहा है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में, जलपाईगुड़ी के एक मतदान केंद्र पर टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपना वोट डाला.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कथित ऑडियो टेप पर बीजेपी और टीएमसी (TMC) के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब TMC ने इस मामले को लेकर बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया कि वोटिंग से एक दिन पहले जानबूझकर ऑडियो वायरल किया गया है. यह ममता बनर्जी और पार्थ प्रतिम रे की निजता का उल्लंघन है.
बंगाल की रैली में अमित शाह ने कहा कि दीदी कहती हैं कि मुसलमानों को कह दो कि आपके लिए कैंप लगेंगे, आपको निकाल देंगे. ये सारी बातें फैलाओ. दीदी ने झगड़ा लगाओ और राज करो की राजनीति अपनाई है. इसीलिए बंगाल में इतनी हिंसा हो रही है.
पश्चिम बंगाल में शाम 3.15 बजे तक 62.4 फीसदी वोटिंग हुई है.
टीएमसी ने ममता बनर्जी और पार्थ के टेप को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. टीएमसी ने चुनाव आयोग को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि बीजेपी के इशारे पर रिकॉर्डिंग की गई है. यह कई एक्ट में अपराध है.
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर पीएम पर तंज किया है. डेरेक ओ ब्रायन ने तंज करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ऑक्सीजन की अर्जेंट सप्लाई के पीएम मोदी से अनुरोध किया. ब्रायन ने कहा है कि उद्धव को यह बताया गया कि पीएम बंगाल में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. उनके आने पर जवाब दिया जाएगा.
टीएमसी नेताओं का डेलिगेशन कोलकाता में चुनाव आयोग से मिलेगा. इस डेलिगेशन में यशवंत सिन्हा, डेरेक ओ ब्रायन के साथ पूर्णेंदु बसु होंगे.
पीएम मोदी ने बंगाल में रैली से पहले साल 2019 में कांकिनारा गोलीकांड में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं धर्मवीर साव, रामबाबू साव के परिजनों से मुलाकात की. पीएम मोदी 22 मई को मारे गए राजेश साव, 26 मई 2019 को मारे गए चंदन साव, 15 मई 2020 को मारे गए अनूप और सुशांत मंडल, 12 दिसंबर 2020 को मारे गए सैकत बवाल और लाला चौधरी के परिजनों से भी मिले.
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
बिधान नगर के नया पट्टी में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस दौरान मौके पर पहुंचीं बीजेपी उम्मीदवार साब्यसाची दत्ता के खिलाफ नारे भी लगे. टीएमसी समर्थकों ने 'साब्यसाची गो बैक' के नारे लगाए.
बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 45 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. 11 बजे तक 36.02 फीसदी वोटिंग हुई है. जलपाईगुड़ी में सबसे ज्यादा 39.29 फीसदी और सबसे कम 33.07 फीसदी वोटिंग नॉर्थ 24 परगना जिले में हुई है. कालिम्पोंग में 34.69, दार्जिलिंग में 33.33, नादिया में 37.43 और पूर्व बर्दमान में 38.70 फीसदी वोटिंग हुई है.
पूर्व बर्दमान जिले के बर्दमान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 37 पर बीजेपी कार्यकर्ता संदीप डे को घेरकर मारपीट किए जाने का आरोप टीएमसी पर लगा है. बर्दमान पुलिस और केंद्रीय बलों ने बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं की भीड़ को तितर-बितर किया.
गोजमुमो बिमल गुरुंग गुट के महासचिव रोशन गिरी वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे लेकिन वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें बिन वोट डाले ही वापस लौटना पड़ा. साल 2017 के आंदोलन के बाद भूमिगत हुए बिमल गुरुंग और उनके समर्थक नेताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए थे. बाद में टीएमसी के साथ समझौता और पहाड़ वापसी के बाद नेताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए. रोशन गिरी ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक मेरा नाम नहीं जुड़ा है. वोटर कार्ड भी है, आधार कार्ड भी है लेकिन नाम न होने के कारण वोट नहीं देने दिया गया.
ममता बनर्जी के टेप मामले को लेकर आक्रामक बीजेपी ने इस मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग की है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि अपने राजनीतिक हित साधने के लिए, धार्मिक आधार पर एक समुदाय के वोट प्राप्त करने के लिए जानबूझकर ऑडियो वायरल किया गया. इसकी एसआईटी जांच होनी चाहिए.
बंगाल के बिधान नगर विधानसभा क्षेत्र के शांति नगर इलाके में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. दोनों ही दलों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर फाल्स वोटिंग के आरोप लगाए. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पत्थर चले. बिधान नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार साब्यसाची दत्ता ने इस झड़प को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग करना चाहते थे जिसकी वजह से झड़प हुई.
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग ने कहा है कि 15 साल तक बीजेपी का समर्थन किया लेकिन उसने हमारे समुदाय के लिए क्या किया? गोरखा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हमें एक आश्वासन दिया था. मोदी सरकार को करीब सात साल हो गए लेकिन वह आश्वासन पूरा नहीं हुआ है.
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि कोरोना के दौरान नागरिकों की सुरक्षा पहले आती है, राजनीति बाद में. इसलिए हम चाहते थे कि अंतिम तीन चरणों के चुनाव एकसाथ हो जाएं. लेकिन अंपायर ने कुछ और निर्णय लिया. उन्होंने देश के गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे एक पार्ट टाइम शेफोलॉजिस्ट, एक फुल टाइम कैंपेनर और एक हॉबी मिनिस्टर हैं.
बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए जारी मतदान के बीच बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट का निधन हो गया. कमरहटी विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट 43 साल के अभिजीत सामंत की मौत के पीछे कॉर्डियक अरेस्ट को वजह बताया जा रहा है. अभिजीत के भाई ने आरोप लगाया कि किसी ने उनकी मदद नहीं की. यहां कोई सुविधा नहीं है. कमरहटी विधानसभा के बूथ संख्या 107 पर पोलिंग एजेंट की मौत को लेकर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब कर लिया है.
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर तंज किया है कि जनता कोरोना से लड़ रही है और पीएम चुनाव लड़ रहे हैं.
बर्दमान के गुलातुन में टीएमसी कैंडिडेट सिद्दिकुल्ला हेलमेट पहनकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
बंगाल के नादिया जिले में 9.30 बजे तक 16.52 फीसदी वोटिंग हुई है. बंगाल के दार्जिलिंग में 14.88, जलपाईगुड़ी में 15.58, कालिम्पोंग में 14, नॉर्थ 24 परगना में 15.30 और पूर्व बर्दमान में 13.14 फीसदी वोटिंग हुई है.
टीएमसी ने पूर्वी बर्दमान जिले के मोंटेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं पर हमले का आरोप लगाया है. पार्टी का आरोप है कि मोंटेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 268, 273, 274, 275 और 276 पर सीआरपीएफ के जवानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं पर हमला किया.
टीएमसी नेता विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार मदन मित्रा ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ के अंदर जाने से पहले केंद्रीय बलों ने उनकी जेब की तलाशी ली जिसमें देवी-देवताओं की तस्वीरें थीं. मित्रा ने कमरहट बूथ संख्या 165/166 पर कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. हमें बूथ के अंदर जाने का अधिकार है.
टीएमसी ने कई बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं को वोट करने से रोकने का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि पूर्व बर्दमान जिले के बर्दमान दक्षिण विधानसभा के 213 नंबर बूथ पर सीआरपीएफ के जवान वोटर्स को बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए कह रहे हैं. जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 157 पर सीआरपीएफ के जवानों ने एक दिव्यांग को मतदान से रोक दिया. मयनागुड़ी के बूथ नंबर 223 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट डालने में बाधा डालने, नागराकाटा के 65 नंबर बूथ पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर टीएमसी के वोटर्स को वोटर लिस्ट में नाम रहते हुए भी इंफो स्लिप के बगैर वोट करने से रोक दिए जाने का आरोप भी टीएमसी की ओर से लगाया गया है.
टीएमसी ने मिनाखान के बूथ संख्या 114 पर बम से हमले का आरोप लगाया है. टीएमसी ने तस्वीर जारी करते हुए आईएसएफ कैडर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया. इसमें टीएमसी के कार्यकर्ता घायल बताए जाते हैं. मिनाखान के बिहारी गांव में हुई झड़प के दौरान क्रूड बम के इस्तेमाल का आरोप टीएमसी समर्थकों और ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. इस घटना को लेकर एम मोल्ला ने कहा कि उनके घर के गेट पर सुबह 6.30 बजे एक क्रूड बम गिरा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे आईएसएफ का हाथ है.
बीजेपी ने टीएमसी पर अपने एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि बर्दमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 60, 61, 72 और 63 पर एक एजेंट अजीत सरकार और अजीत सरन के साथ मारपीट की गई. दोनों को घायल हालत में बर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष मान घीसिंग ने कहा है कि लग रहा, खेला शेष हो गया. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र और यहां की समस्याओं को लेकर सरकार बदलना चाहते हैं. हम बीजेपी की सरकार चाहते हैं. हम न्याय चाहते हैं.
बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है. इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं.
बंगाल में जारी पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से भारी मतदान की अपील की है.
कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी हैं. आज 45 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोटिंग कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सख्त नए आदेश जारी किये हैं. आदेश में आयोग ने कहा है कि अब कोई भी पॉलिटिकल पार्टी शाम 7 बजे के बाद बंगाल में रैली या प्रचार नहीं कर पाएगी. यही नहीं चुनाव आयोग ने यह भी आदेश दिया है कि अब वोटिंग के 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इससे पहले यह समयसीमा 48 घंटे की थी.
कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है और पांचवें चरण के तहत आज शनिवार को राज्य में 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इन सीटों पर कुल 342 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. ये 45 सीटें उत्तर 24 परगना, पूर्ब बर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जैसे जिलों में फैली हुई हैं.
पांचवें चरण का मतदान ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पश्चिम बंगाल दोनों जगह कोविड-19 मामलों में जबर्दस्त वृद्धि हुई है. देश में शुक्रवार को 2 लाख 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए जो कि एक रिकॉर्ड है. इस दौरान 1,185 मरीजों की मौत भी हो गई है. तो वहीं पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई. एक दिन में यहां पर कोरोना के 6,910 नए केस सामने आए जबकि 26 की मौत हो गई.
बंगाल में अब तक 135 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हो चुके हैं, और शेष 159 सीटों पर 17 से 29 अप्रैल के बीच 4 चरणों में चुनाव होने हैं. शनिवार को पश्चिम बंगाल के अलावा छह राज्यों में भी वोटिंग होगी जहां 9 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा के लिए उपचुनाव हो रहा है.