संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान- चुनाव में करेंगे बीजेपी का विरोध, 6 मार्च को एक्सप्रेस-वे जाम

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की ओर से कहा गया कि जिन राज्यों में अभी चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों में SKM भारतीय जनता पार्टी (BJP) की किसान-विरोधी, गरीब-विरोधी नीतियों को दंडित करने के लिए जनता से एक अपील करेगा.

Advertisement
नए कृषि कानूनों को विरोध कर रहे हैं किसान नए कृषि कानूनों को विरोध कर रहे हैं किसान

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा फैसला
  • 6 मार्च को KMP एक्सप्रेस-वे करेंगे जाम

बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा फैसला किया है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 12 मार्च को बंगाल में रैली की जाएगी. संगठन ने चुनावी राज्यों में नए कृषि कानूनों को लेकर अभियान शुरू करने फैसला किया है. इस दौरान लोगों को बताया जाएगा कि मोदी सरकार किसानों के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रही है. 

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की ओर से कहा गया कि जिन राज्यों में अभी चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों में SKM भारतीय जनता पार्टी (BJP) की किसान-विरोधी, गरीब-विरोधी नीतियों को दंडित करने के लिए जनता से एक अपील करेगा. किसान यूनियन चुनावी राज्यों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे. SKM के प्रतिनिधि भी इस उद्देश्य के लिए इन राज्यों का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 

संगठन के पदाधिकारी योगेंद्र यादव ने कहा कि 10 ट्रेड संगठनों के साथ हमारी मीटिंग हुई है. सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों का जो निजीकरण कर रही है उसके विरोध में 15 मार्च को पूरे देश के मजदूर और कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे और रेलवे स्टेशनों के बाहर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

6 मार्च को KMP एक्सप्रेस-वे करेंगे जाम

संगठन की ओर से 6 मार्च को KMP (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे जाम करने का भी ऐलान किया गया है. कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन के मुख्य मंच से राजेवाल ने कहा कि KMP एक्सप्रेस-वे करीब 5 घंटे (सुबह 11 से 4 बजे तक) ब्लॉक रखा जाएगा. 6 मार्च को प्रदर्शनकारी किसान काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे.

Advertisement

राजेवाल ने कहा सरकार की तरफ से किसान आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास किया गया था. केंद्र सरकार में हरियाणा के जो 3 केंद्रीय मंत्री हैं, उन 3 केंद्रीय मंत्रियों का उनके गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. जल्द ही यह आंदोलन कामयाब होगा और हम जीतकर जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement