बिहार में महागठबंधन की राजनीति में उबाल आ गया है, जहाँ पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर हुई आरजेडी की एक महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है. राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि 'अगर सीट शेयरिंग के साथ तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा नहीं होती है या कांग्रेस इस पर सहमति नहीं देती है तो बात बिगड़ भी सकती है'.