बिहार की राजधानी पटना में राजधानी पटना में पंचायत आजतक का मंच सज गया है. गुरुवार को '25 से 30... फिर से नीतीश!' कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने शिरकत की और चुनाव को लेकर जेडीयू की रणनीति पर चर्चा की. सीट शेयरिंग से लेकर सीएम फेस तक के मुद्दे पर झा ने क्या कुछ कहा. सुनिए.