बिहार की राजनीति में मुस्लिम वोट बैंक, विकास और सांप्रदायिक दंगों के इतिहास को लेकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच तीखी बहस छिड़ गई. भाजपा प्रवक्ता ज़फ़र इस्लाम ने कहा, 'किसी भी पोलिटिकल पार्टी का एक मकसद होता है... किसी तरह भी जीतना है.' उन्होंने मुस्लिम समुदाय से किसी एक पार्टी का 'कैप्टिव वोटर' न बनने की अपील करते हुए कहा कि जब कोई समाज किसी एक पार्टी का बंधक बन जाता है तो वह अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारता है.