बिहार में चुनावी माहौल के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है. एआईएमआईएम ने लालू प्रसाद यादव को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें वोटों के बिखराव को रोकने और बीजेपी-एनडीए को हराने के लिए एकजुट रहने की बात कही गई है. इस चिट्ठी के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.