बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी 2025 विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले एनडीए की हवा चल रही थी, लेकिन अब बिहार में सुनामी चल रही है. उनके अनुसार, 2025 में बिहार में 2006 की स्थिति दोहराई जाएगी, जब एनडीए को भारी जनादेश मिला था. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार की जनता जंगलराज, गुंडाराज और माफियाराज नहीं चाहती है.