चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की आवश्यकता और प्रक्रिया पर जानकारी दी. आयोग ने स्पष्ट किया कि भारत के संविधान के अनुसार केवल भारतीय नागरिक ही चुनाव में मतदान कर सकते हैं. आयोग ने विभिन्न राज्यों से आ रहे मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी.