दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए 5 बड़े ऐलान किए हैं. इनमें ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, बेटी की शादी में ₹1 लाख की मदद, वर्दी के लिए साल में दो बार ₹2500 की सहायता, बच्चों की कोचिंग का खर्च और पूछो ऐप को दोबारा शुरू करना शामिल है. केजरीवाल ने कहा कि ये गारंटी ऑटो चालकों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उनके बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी. इन घोषणाओं से AAP चुनाव में ऑटो चालकों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है.