दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीमित उपस्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. पार्टी के बड़े नेता अनुपस्थित हैं, केवल संदीप दीक्षित, अलका लांबा और अजय माकन ही दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस की रणनीति 25 चुनिंदा सीटों पर केंद्रित है, जिसमें मुस्लिम बहुल क्षेत्र शामिल हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सीमित भागीदारी पर भी चर्चा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के मुकाबले कांग्रेस का प्रचार फीका दिख रहा है. मुस्लिम वोट बैंक पर कांग्रेस की नज़र है, जो पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी की ओर शिफ्ट हुआ था.