बिहार के दरभंगा में आज तक के 'राजतिलक' कार्यक्रम में चुनावी माहौल पर गरमागरम बहस हुई. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली. अमित शाह ने परिवारवाद पर हमला करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव का जिक्र किया, जबकि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी का भी उल्लेख किया. गायिका से नेत्री बनीं मैथिली ठाकुर की अलीगनर सीट से उम्मीदवारी और उन पर लगे बाहरी होने के आरोपों पर भी चर्चा हुई.