दिल्ली विधानसभा चुनाव का माहौल गरम हो गया है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मॉडल्स की जोरदार टक्कर हो रही है. मुख्यमंत्री योगी लगातार दिल्ली में रैलियां कर रहे हैं. उनके मॉडल को उत्तर प्रदेश के विकास के उदाहरण के रूप में दिखाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार के कामों को दिल्ली की जनता के बीच रखा जा रहा है.