वोटर लिस्ट में नाम कटने और जुड़ने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई. दो चुनाव आयुक्तों ने इस प्रक्रिया में हड़बड़ी की बात कही है. बिहार के कई इलाकों में लोगों को वोटर लिस्ट में नाम रजिस्टर कराने में दिक्कतें आ रही हैं, और कई जगह मृत व्यक्तियों के नाम जुड़ने व जीवित लोगों के नाम कटने की शिकायतें मिली हैं.