बिहार में चुनाव का काउंटडाउन शुरू होने से पहले ही राजनीतिक संकेत मिलने लगे हैं. पटना में बीजेपी दफ्तर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए. ये पोस्टर जेडीयू के उन पोस्टरों के बाद आए जिनमें मोदी और नीतीश की साझा तस्वीरें थीं. इन पोस्टरों से बिहार में नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के समीकरण और उनकी अहमियत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.