बिहार के सीमांचल क्षेत्र में चुनाव के दौरान घुसपैठ का मुद्दा गरमा गया है, जिसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस ने डबल इंजन सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर आप दोनों इस घुसपैठियों को संभाल नहीं सकते तो आप उस कुर्सी पर बैठने के लायक नहीं'.