बिहार में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है, जहां एनडीए के बड़े नेता अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रवि किशन ने अलग-अलग जिलों में रैलियां कीं. इस दौरान रवि किशन ने कहा, 'हमारे लीडर करप्ट नहीं हैं, विपक्ष की जमानत जब्त होगी.' उन्होंने बिहार की जनता और महिलाओं का आभार जताते हुए ऐतिहासिक जीत का दावा किया.