बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम प्रतिनिधित्व को लेकर आरजेडी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. ओवैसी ने सवाल उठाया कि 'अगर मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है तो मुस्लिम का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता?' उन्होंने आरोप लगाया कि 17% आबादी होने के बावजूद महागठबंधन ने मुसलमानों को हिस्सेदारी के बजाय सिर्फ 'लॉलीपॉप' दिया है.