बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कुछ ही देर में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. इस ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता हो चुका है और कल इसका ऐलान संभव है. वहीं, एनडीए में भी सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है.