अलंदुर विधानसभा क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28) तमिलनाडु के सबसे अधिक शहरीकृत और तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में गिना जाता है. चेन्नई शहर के केंद्र के बेहद करीब स्थित यह क्षेत्र अपनी पुरानी प्रशासनिक विरासत और आधुनिक बुनियादी ढांचे से संचालित विकास का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करता ह. कभी मुख्य रूप से आवासीय और मजबूत नागरिक सहभागिता वाला
इलाका रहा अलंदुर, आज सड़क विस्तार, आईटी कॉरिडोर और हवाई अड्डा आधारित विकास के चलते एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र बन चुका है.
ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व के लिहाज से भी अलंदुर की खास पहचान है. जब यह क्षेत्र सेंट थॉमस माउंट विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था, तब पूर्व मुख्यमंत्री एम. जी. रामचंद्रन (एमजीआर) ने 1967 और 1971 में यहां से चुनाव जीतकर तमिलनाडु की राजनीति में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी.
भौगोलिक स्थिति और कनेक्टिविटी की बात करें तो आद्यार नदी इसकी उत्तरी सीमा बनाती है, जिससे यहां का भू-भाग समतल तटीय स्वरूप लिए हुए है. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मौजूदगी ने अलंदुर को एक प्रमुख परिवहन और व्यावसायिक केंद्र बना दिया है. शहर के सबसे बड़े मेट्रो जंक्शनों में से एक, अलंदुर मेट्रो इंटरचेंज स्टेशन, इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को और मजबूती देता है.
यह विधानसभा क्षेत्र सेंट थॉमस माउंट, नंगनल्लुर, आदम्बक्कम, मीनांबक्कम, गिंडी औद्योगिक क्षेत्र और पूर्व अलंदुर नगर पालिका के कुछ हिस्सों को समेटे हुए है. हर इलाका अपनी सांस्कृतिक और आर्थिक भूमिका निभाता है. आईटी कॉरिडोर और औद्योगिक परिसरों के पास होने से सेवा क्षेत्र को लाभ मिलता है, जबकि स्थापित मध्यम वर्गीय बस्तियां नागरिक सहभागिता और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ क्षेत्र को सामाजिक रूप से मजबूती प्रदान करती हैं.
अक्सर कहा जाता है कि यदि रिपन बिल्डिंग को “नगर निगम का पिता” कहा जाए, तो अलंदुर को उसकी “मां” कहा जा सकता है. मेट्रो विस्तार, हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और बढ़ती व्यावसायिक गतिविधियों के साथ आज अलंदुर चेन्नई की सबसे गतिशील और निरंतर विकसित होती विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है.
यहां के प्रमुख आकर्षण स्थलों में सेंट थॉमस माउंट चर्च, नंगनल्लुर अंजनेय मंदिर, अलंदुर धर्मराजा मंदिर, चेन्नई के सबसे पुराने बाजारों में से एक अलंदुर मार्केट, रामापुरम में एमजीआर का निवास और नंदमबक्कम ट्रेड सेंटर शामिल हैं.
हालांकि विकास के साथ कुछ स्थानीय मुद्दे भी सामने हैं, जिनमें नंगनल्लुर में फ्लाईओवर की मांग, मानसून के दौरान जलभराव की समस्या, संपत्ति कर में कमी की मांग और अंदरूनी इलाकों के लिए बेहतर स्मॉल-बस कनेक्टिविटी की जरूरत प्रमुख हैं.
मतदाता प्रकृति की दृष्टि से यह क्षेत्र शहरी, शिक्षित और मध्यम वर्गीय आबादी वाला है, जहां विचारधारा से अधिक कामकाज और प्रदर्शन को महत्व दिया जाता हैु सेंट थॉमस माउंट क्षेत्र में एमजीआर की विरासत आज भी भावनात्मक रूप से मजबूत बनी हुई है.
आने वाले चुनावों में मुख्य फोकस बिंदुओं में एकीकृत परिवहन योजना (मेट्रो, एमआरटीएस और स्मॉल बसें), संपत्ति कर का युक्तिकरण, बाढ़ नियंत्रण और जलनिकासी व्यवस्था, हवाई अड्डे से होने वाले शोर पर नियंत्रण, बेहतर स्ट्रीट लाइटिंग और सीसीटीवी के जरिए सुरक्षा, साथ ही बाजारों, पार्कों और स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन शामिल रहेगा.