तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, बोले- हम बिहार को दिलाएंगे 'RESPECT'

अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और भाजपा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार तभी विकसित होगा जब पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार बनेगी. तेजस्वी ने युवाओं को रोजगार और सम्मान दिलाने का वादा किया तथा अपने विजन को RESPECT मॉडल के रूप में पेश किया.

Advertisement
तेजस्वी यादव ने अतिपिछड़ा अधिकार संवाद किया. (Photo- X) तेजस्वी यादव ने अतिपिछड़ा अधिकार संवाद किया. (Photo- X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में नीतीश कुमार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें संवाद करने का अवसर मिला है और उनका लक्ष्य है नया बिहार बनाना. उन्होंने कहा कि, "बिहार तभी विकसित होगा जब यहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार होगी." उन्होंने कहा कि वह बिहार को 'RESPECT' दिलाएंगे. 

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि उनके नेता कर्पूरी ठाकुर ने सबसे पहले पिछड़ों को आरक्षण दिलाने का काम किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आज जो लोग केंद्र की सरकार में बैठे हैं, उन्होंने कर्पूरी जी को गालियां दी थीं. तेजस्वी ने दोहराया कि विधानसभा में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनावी रणनीति से लेकर वोट चोरी के मुद्दे तक, देखें तेजस्वी यादव से खास बातचीत

तेजस्वी ने भाजपा को "आरक्षण चोर पार्टी" बताया और कहा कि जनता को इससे सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार आई तो 27 प्रतिशत पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया."

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

नीतीश कुमार जी बिहार चलाने लायक नहीं रहे- तेजस्वी

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "अब नीतीश कुमार जी बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं. उनकी उम्र हो चुकी है और उनके आसपास कोई भी अति पिछड़ा समाज का प्रतिनिधि नहीं है. वे सिर्फ ठगने का काम करते हैं." तेजस्वी ने यह भी कहा कि उनके "चाचा अचेत हो गए हैं और हाईजैक भी हो चुके हैं."

Advertisement

लालू यादव की राजनीति का जिक्र

तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने ही अति पिछड़ा समाज को सम्मान दिलाया. पहले इस समाज को पीछे बैठाया जाता था, लेकिन लालू जी के दौर में किसी की हिम्मत नहीं थी कि वे अति पिछड़ा वर्ग के साथ भेदभाव कर सकें. तेजस्वी ने युवाओं से वादा किया कि कोई भी बेरोजगार घर पर नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा, "मेरी उम्र भले कच्ची हो, लेकिन जुबान पक्की है. मैं बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाऊंगा."

यह भी पढ़ें: 'नीतीश सरकार हमारा विजन कॉपी कर रही', वोट चोरी से लेकर SIR के मुद्दे पर बोले तेजस्वी यादव

बिहार के लिए RESPECT मॉडल

तेजस्वी यादव ने अपने विज़न को RESPECT मॉडल के रूप में पेश किया. तेजस्वी ने कहा कि उनका मकसद है बिहार को सम्मान दिलाना और इसे देश का सबसे विकसित राज्य बनाना.

R – Rozgar (रोजगार)

E – Education (शिक्षा)

S – Swasthya (स्वास्थ्य)

P – Palayan Mukt (पलायन मुक्त बिहार)

E – Equality (समानता)

C – Crime Mukt (अपराध मुक्त)

T – Technology & Tourism (तकनीक और पर्यटन)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement