दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. बीजेपी ने शनिवार को यमुना में प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है. AAP को घेरने के क्रम में नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल का एक कट आउट लेकर यमुना पहुंचे.
दरअसल, शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अन्य नेताओं के साथ यमुना में बढ़ते प्रदूषण के विरोध में यमुना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल का एक आदमकद कट-आउट ले रखा था, जिसमें उन्हें अपने कान पकड़े हुए थे. इस आउट लेट पर एक स्लोगन भी लिखा था. जिस पर लिखा था. मैं फेल हो गया, मुझे वोट मत देना, 2025 तक मैं यमुना साफ नहीं कर पाया.
'ग्यारल साल होता है लंबा वक्त'
मीडिया से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने अत्यधिक प्रदूषित यमुना नदी को साफ करने के अपने वादे को पूरा नहीं करने के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ग्यारह साल बहुत लंबा वक्त होता है. केजरीवाल ने बार-बार कहा था कि मैं यमुना को साफ कर दूंगा और साफ कहा था कि अगर मैं साफ नहीं कर पाया तो दिल्ली जनता मुझे वोट मत करना. आठ हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं यमुना मैया पर. ये आठ हजार करोड़ रुपये कहां चला गया, उसकी तो जांच होगी ही. उन्होंने आगे कहा कि मगर मैं दिल्ली की जनता से मांग करता हूं कि दिल्ली को बचा लिए. 5 फरवरी को आपको मौका मिला है.
'हम साफ कर सकते हैं यमुना'
प्रवेश वर्मा ने ये भी कहा कि हम यमुना मैया (मां) के पूरे पानी को साफ कर सकते हैं. इसे साफ करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. सारी गाद मशीनों से हटाई जाए, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएं, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएं. जैसे हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट बनाया, वैसे ही यमुना रिवरफ्रंट भी बनाया जा सकता है.
प्रवेश वर्मा ने अपने प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल के कटआउट को यमुना नदी में कई बार डुबाया. यमुना में प्रदूषण एक लंबे वक्त से चला आ रहा मुद्दा रहा है, जिससे राजधानी के लाखों निवासी प्रभावित हुए हैं. समस्या के समाधान के लिए लगातार सरकारों के बार-बार आश्वासन के बावजूद नदी और ज्यादा प्रदूषित होती जा रही है.
AAP ने यमुना की सफाई के लिए 2025 तक की समय सीमा रखी थी जो पूरी हो चुकी है. इसी को लेकर विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर हैं.
सीएम योगी ने दी चुनौती
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बीजेपी की एक रैली के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना की. उन्होंने AAP पर पिछले एक दशक से शहर के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया.
आदित्यनाथ ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनकी निगरानी में यमुना नदी को ''गंदे नाले'' में बदल दिया गया है. उन्होंने इसे "पाप" बताते हुए नदी की सफाई के प्रति केजरीवाल की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया. आदित्यनाथ ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज की अपनी यात्रा का जिक्र किया, जहां उन्होंने और उनके मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई और केजरीवाल को यमुना में भी ऐसा करने की चुनौती दी. आदित्यनाथ ने कहा, "अगर उनमें नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए."
योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव केजरीवाल के बचाव में उतरे. उन्होंने ने पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मथुरा में यमुना का पानी पीने को तैयार होंगे.
वहीं, बाद में कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भाजपा और AAP दोनों पर यमुना की स्थिति का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. लांबा ने कहा कि अगर मौका मिला तो कांग्रेस यमुना की सफाई पर ध्यान केंद्रित करेगी.
अमित भारद्वाज