'कांग्रेस और NC ने हमारी नदियों का पानी पाकिस्तान में बहने दिया', जम्मू के कटरा में PM मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने हमारी नदियों के पानी को पाकिस्तान में बहने दिया. लेकिन हमने बांध बनाए. भाजपा जम्मू के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने कई साल तक नजरअंदाज किया. पीडीपी, कांग्रेस और NC ने हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. सीमा पार से हमारे दुश्मनों ने उनकी नीतियों का फायदा उठाया.

Advertisement
पीएम मोदी ने जम्मू के कटरा में रैली को संबोधित किया (फोटो- पीटीआई) पीएम मोदी ने जम्मू के कटरा में रैली को संबोधित किया (फोटो- पीटीआई)

सुनील जी भट्ट

  • कटरा,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे और तीसरे फेज की वोटिंग क्रमशः 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होनी है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने जम्मू के कटरा में एक रैली को संबोधित किया. पीएम ने चुनावी रैली से कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही विपक्षी पार्टी पर हमेशा जम्मू के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद अलगाववाद, आतंकवाद कमजोर हुआ है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने हमारी नदियों के पानी को पाकिस्तान में बहने दिया. लेकिन हमने बांध बनाए. भाजपा जम्मू के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने कई साल तक नजरअंदाज किया. पीडीपी, कांग्रेस और NC ने हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. सीमा पार से हमारे दुश्मनों ने उनकी नीतियों का फायदा उठाया.

Advertisement

कटरा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार शाहपुर-कंडी बांध बनाने में विफल रही. हमने शाहपुर-कंडी बांध बनाया. इससे जम्मू-कश्मीर के हजारों किसानों को नई जिंदगी मिलेगी. जम्मू में 4 नई बड़ी बिजली परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इस क्षेत्र में अच्छी चिकित्सा सुविधाओं का अभाव था. लेकिन हमने अपने वादे पूरे किए हैं. रियासी में जिला अस्पताल अब अच्छी तरह से काम कर रहा है. उधमपुर में मेडिकल कॉलेज खुल गया है. हम जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा कवर को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बशोली को एडवेंचर टूरिज्म के लिए विकसित किया गया है. इससे पर्यटन में व्यापक विस्तार होगा. देविका और तवी रिवरफ्रंट पर काम चल रहा है. उधमपुर के मेरे पुराने दोस्त मुझे 'कलारी' खिलाते थे. हमने 'कलारी' को जीआई टैग दिया. कटरा और रियासी रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया गया है. अब, चेनानी-नाशरी सुरंग के निर्माण के बाद जम्मू से श्रीनगर तक जाने का समय हो गया है. अब दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का काम तेज़ गति से चल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पैरा एथलीट शीतल देवी और राकेश ने देश का नाम रोशन किया. उन्हें कटरा में प्रशिक्षित किया गया था, जब शीतल अच्छा प्रदर्शन करती है, तो हम सभी को गर्व होता है. जब राकेश अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप सभी तालियां बजाते हैं. हमने युवाओं के लिए अवसर पैदा किए हैं. उन्होंने कहा कि ड्राइवर विजय कुमार को मेरा सलाम, जिन्होंने शिव खोड़ी तीर्थस्थल के पास आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने पर कई तीर्थयात्रियों को बचाया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आतंकवाद पर श्वेत पत्र लाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement