'राजनीति मेरे खिलाफ करो, भगवान राम के खिलाफ नहीं', खेसारी पर निरहुआ का पलटवार

बिहार चुनाव में खेसारी लाल यादव के दिए बयान को लेकर मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने उनके बयान की निंदा की और कहा कि राजनीति करें लेकिन आस्था का अपमान न करें. मनोज तिवारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर खेसारी से मुलाकात के दौरान उन्हें गले लगाया और भाई कहा. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह जरूर कहा कि वो थोड़ भटक गए हैं.

Advertisement
खेसारी पर फिर भड़के निरहुआ (Photo: Screengrab) खेसारी पर फिर भड़के निरहुआ (Photo: Screengrab)

हिमांशु मिश्रा

  • पटना,
  • 09 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा नेता मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जहां एक तरफ एनडीए की जीत का भरोसा जताया वहीं आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर जमकर निशाना साधा.

दोनों नेताओं ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद एनडीए बहुमत से आगे है और जनता नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर भरोसा जता रही है.

Advertisement

खेसारी पर बरसे मनोज तिवारी और निरहुआ

मनोज तिवारी ने कहा कि पहले चरण के बाद हमारी स्थिति बहुत मजबूत है, महिलाएं खुलकर एनडीए को आशीर्वाद दे रही हैं. बिहार आज अपराध और जंगलराज से निकलकर विकास के रास्ते पर है. वहीं निरहुआ ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य किसी व्यक्ति विशेष को हराना नहीं बल्कि महागठबंधन के हर उम्मीदवार को हराना है.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

उन्होंने खेसारी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “मेरी उनसे कोई जातिगत लड़ाई नहीं, लेकिन भगवान राम पर बयान देना गलत है, वो सनातनी परंपरा का अपमान कर रहे हैं. राजनीति मनोज जी या मेरे खिलाफ करें, लेकिन भगवान के खिलाफ नहीं.”

निरहुआ ने कहा कि 'खेसारी ने खुद कहा है कि वो गरीब थे और पढ़े-लिखे नहीं हैं, तो अब पैसे होने के बाद उन्हें बोलने से पहले थोड़ा पढ़ लेना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जंगलराज के दौर में वे जब बिहार में शो करने आते थे, तो कहा जाता था कि शाम छह बजे के बाद प्रवेश नहीं कर सकते.

Advertisement

खेसारी भटक गए हैं: मनोज तिवारी

वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि अब बिहार बदल चुका है, आज महिलाएं सुरक्षित हैं और विकास हर गली तक पहुंच चुका है. जिनके शासन में अपराध पनपा, वो आज विकास पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कल एयरपोर्ट पर खेसारी से मिला, उसने पैर छुए, मैंने गले लगाया, वो छोटा भाई है, थोड़ा भटक गया है.

दोनों नेताओं ने बातचीत के अंत में कहा कि खेसारी लाल यादव भगवान राम के विषय में दिए अपने बयान पर विचार करें, क्योंकि यह केवल राजनीति नहीं, आस्था से जुड़ा मामला है. इंटरव्यू के दौरान दोनों ने कुछ भोजपुरी गीत भी गाए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement