मनीष सिसोदिया ने क्राउड फंडिंग से जुटाए 40 लाख रुपये, जानें- आतिशी को अब तक कितनी मिली मदद

सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए मुझे अधिकतम 40 लाख रुपये की जरूरत थी. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि देशभर के साथियों ने खुले दिल से सहयोग किया और समर्थन दिया. 331 साथियों के सहयोग से कुल 40 लाख रुपये जुटाए गए हैं. खास बात ये है कि 50 लोगों ने 100 रुपये और 36 लोगों ने 500 रुपये का योगदान दिया.

Advertisement
मनीष सिसोदिया और आतिशी (फोटो- पीटीआई) मनीष सिसोदिया और आतिशी (फोटो- पीटीआई)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:33 AM IST

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख रुपये इकट्ठा करने वाले पहले AAP नेता बन गए हैं. सिसोदिया ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जंगपुरा सीट से लड़ने के लिए उन्होंने क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख रुपये से अधिक जुटाए हैं.

सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में सिसोदिया ने बताया कि उनके अभियान जिसे 30 दिसंबर को शुरू किया गया था, उसमें 331 लोगों ने 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का योगदान दिया. 

Advertisement

सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए मुझे अधिकतम 40 लाख रुपये की जरूरत थी. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि देशभर के साथियों ने खुले दिल से सहयोग किया और समर्थन दिया. 331 साथियों के सहयोग से कुल 40 लाख रुपये जुटाए गए हैं. खास बात ये है कि 50 लोगों ने 100 रुपये और 36 लोगों ने 500 रुपये का योगदान दिया.

पूरी ईमानदारी से करेंगे इस पैसे का उपयोग

उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस धनराशि का उपयोग पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ किया जाएगा. सिसोदिया ने ये भी वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद वे जंगपुरा के विकास और दिल्ली में शिक्षा क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे.

सिसोदिया ने कहा कि आपकी मेहनत की कमाई का हर एक पैसा ईमानदारी और मेहनत से खर्च होगा. चुनाव जीतने के बाद मैं जंगपुरा के लिए काम करूंगा और दिल्ली में शिक्षा क्रांति को आगे बढ़ाऊंगा. जय हिंद, जय भारत.

Advertisement

आतिशी ने भी जुटाए 17 लाख रुपये

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से चुनाव लड़ने के लिए 12 जनवरी को क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. कुछ ही घंटों में 335 समर्थकों ने 17.38 लाख रुपये का योगदान दिया. आतिशी ने कहा कि मेरे क्राउड फंडिंग कैंपेन को पहले ही दिन इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिली. यह आप की साफ-सुथरी और परिवर्तनकारी राजनीति में जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है.

AAP के इन नेताओं ने भी मांगा समर्थन

आम आदमी पार्टी के अन्य नेता जैसे सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक ने भी जनता से सहयोग के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किए हैं. बता दें कि दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं, जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement