'लालू राज में बिहार छोड़ना पड़ा, अब लौटने का समय...', क्या बोले मैथिली ठाकुर के पिता

सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर के बीजेपी के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की चर्चा है. मैथिली के पिता रमेश ठाकुर ने कहा है कि लालू राज में बिहार छोड़ना पड़ा था. अब लौटने का समय है.

Advertisement
मैथिली ठाकुर के पिता बोले- एनडीए सरकार ने किया है विकास (Photo: X/Vinod Tawde) मैथिली ठाकुर के पिता बोले- एनडीए सरकार ने किया है विकास (Photo: X/Vinod Tawde)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर के बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है. मैथिली ठाकुर ने आजतक से बात करते हुए खुद भी इस तरह की चर्चा की पुष्टि की थी और बताया था कि टिकट की बात 10 दिन पहले शुरू हुई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी आत्मा बिहार है और अपने क्षेत्र में रहकर योगदान देना चाहती हूं. इसे लेकर अब मैथिली के पिता रमेश ठाकुर का भी बयान आया है.

Advertisement

मैथिली के पिता रमेश ठाकुर ने कहा है कि बिहार से जब पलायन शुरू हुआ था, तब पहले बैच के पलायन करने वालों में से हम लोग हैं. तब से जो निकले, अभी तक निकले ही हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जब से एनडीए की सरकार आई है, पहले से बहुत बेहतर हो गया है. अब लौटने का समय है. रमेश ठाकुर ने कहा कि अब जरूरत है कि बिहार के स्किल्ड लोग प्रदेश लौटें और सूबे के लिए काम करें.

जातीय उन्माद फैलने को बिहार से पलायन का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि 30 साल से बाहर हूं. हमको बस म्यूजिक ही आता था. रमेश ठाकुर ने कहा कि गाना बजाना शुरू कर दिया, लोगों को म्यूजिक सिखाना शुरू कर दिया. किसी तरह से अपने आपको स्टेबल किया. उन्होंने आगे कहा कि शादी हुई, बच्चे हुए. फिर इन लोगों ने कुछ-कुछ करना शुरू कर दिया और आज यहां तक पहुंचा हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के बाद मैथिली ठाकुर... बिहार की सियासी लड़ाई में कौन-कौन से सितारे उतरने की तैयारी में हैं

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

रमेश ठाकुर ने कहा कि पहले तो सब ठीक था, लेकिन लालू यादव के आने से अचानक गड़बड़ हो गया था. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों पर हमले शुरू हो गए थे. खेत काटने लगे थे, कब्जा करने लगे थे और केस किए जाने लगे थे. मैथिली कि पिता ने आगे कहा कि हम लोग उस समय नए-नए जवान हुए थे. हम लोगों पर ज्यादा आ रहा था, जिसकी वजह से हम वहां से भाग गए थे.

यह भी पढ़ें: चुनावी टिकट पर बात कब शुरू हुई... नीतीश-चिराग पर क्या सोचती हैं? मैथिली ठाकुर ने दिए आजतक के सवालों के जवाब

मैथिली ठाकुर के पिता ने यह भी कहा कि बिहार से जो लोग पलायन कर गए हैं, उनकी सुधि लेने वाला अब तक कोई नहीं है. उस पर थोड़ा काम हो, बिहार के लोग बिहार आएं और बिहार के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि 1995 से जो पलायन शुरू हुआ, वह अभी तक चलता ही आ रहा है. जब से एनडीए की सरकार आई है, कुछ विकास हुआ है. पहले से बेहतर हो गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement