केरल: वोटर लिस्ट के डिजिटलीकरण का 99 फीसदी काम पूरा, हटाए जाएंगे 25 लाख नाम

केरल में एसआईआर प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट के डिजिटलीकरण का 99.99 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. करीब 25 लाख मृत और अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे. 11 जिलों में काम पूरा हो गया है.

Advertisement
केरल के 11 जिलों में SIR प्रोसेस पूरा हो गया है. (Representational Photo/File) केरल के 11 जिलों में SIR प्रोसेस पूरा हो गया है. (Representational Photo/File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

केरल में स्टेट इलेक्शन कमीशन ने वोटर लिस्ट में SIR के तहत प्रपत्रों के डिजिटलीकरण का कार्य करीब पूरा कर लिया है. गुरुवार शाम तक कुल 2,78,48,827 प्रपत्र डिजिटल किए जा चुके हैं, जो कुल बांटे गए फॉर्म का 99.99 फीसदी है. वोटर लिस्ट को सुधारने के मकसद से एसआईआर प्रोसेस पूरे राज्य में चलाया गया है. 

एसआईआर प्रक्रिया के जरिए अनुपस्थित, मृत और माइग्रेट हो चुके करीब 24,95,069 मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए जाएंगे. 

Advertisement

केरल के ग्यारह जिलों में यह काम शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है जबकि बचे तीन जिलों में जल्द ही काम पूरा हो जाएगा. 

25 लाख नामों की होगी छंटनी...

राज्य की वोटर लिस्ट को अपडेट करने के इस काम से बड़ा बदलाव आने वाला है. आंकड़ों के मुताबिक, करीब 24,95,069 ऐसे फॉर्म मिले हैं जिन्हें 'अनकलेक्टेबल' की श्रेणी में रखा गया है. इनमें वे लोग शामिल हैं, जो या तो मर चुके हैं, कहीं और शिफ्ट हो गए हैं या लंबे वक्त से अनुपस्थित हैं. इन सभी 25 लाख नामों को अब मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा. इससे आने वाले वक्त में एक साफ-सुथरी वोटर लिस्ट तैयार हो सकेगी, जो चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें: केरल में बलिजा समेत कई समुदायों को मिला OBC का दर्जा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Advertisement

तीन जिलों में आज पूरा होगा काम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उन जिलों को बधाई दी है जिन्होंने अपना काम शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है. फिलहाल अलाप्पुझा, त्रिशूर और कन्नूर को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में डिजिटलीकरण का काम 100 फीसदी पूरा हो चुका है. डॉ. केलकर ने जानकारी दी है कि इन तीनों जिलों में भी बचा हुआ काम आज ही पूरा कर लिया जाएगा. निर्वाचन विभाग की यह सक्रियता चुनावी सुधारों की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे डेटा पूरी तरह सुरक्षित और डिजिटल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों के बाद कई इलाकों में हिंसा, आपस में भिड़े UDF और CPI(M) के कार्यकर्ता

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement