'झूठ का इनसाइक्लोपीडिया हैं केजरीवाल', आजतक से बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आजतक से खास बातचीत करते हुए AAP पर निशाना साधा और अरविंद केजरीवाल के झूठ का इनसाइक्लोपीडिया बताया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के वोटरों में बदलाव की भूख दिख रही है और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने की ताकत और विलपावर दिख रही है.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल के झूठ का इनसाइक्लोपीडिया बताया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के वोटरों में बदलाव की भूख दिख रही है और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने की ताकत और विलपावर दिख रही है. उन्होंने ये बातें आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही हैं.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने रविवार को इंडिया टुडे टीवी के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान जब उनसे (जेपी नड्डा) ये पूछा गया कि जब-जब ढाई दशक में दिल्ली में चुनाव हुए तब-तब बीजेपी हार गई, सबसे मजबूत पार्टी की सबसे कमजोर कड़ी ये है. इस बार भी ऐसा ही होगा? तो उन्होंने कहा, 'इस बार दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि आप-दा की पार्टी को सबक सिखाना है. और भारतीय जनता पार्टी को जो पीएम मोदी ने पूरे देश को आगे बढ़ाया है. और  बीजेपी शासित राज्य में जिस तरह से प्रगति कर रहे हैं, उसको देखते हुए और यहां पर केजरीवाल का भ्रष्टाचार, झूठ के बाद जनता ने मन बनाया है कि हमको डबल इंजन की सरकार चाहिए. यहां डबल इंजन की सरकार इस लिए भी जरूरी है, क्योंकि ये देश की राजधानी है. जो वक्त केजरीवाल को मिला, उसके लिए तो मैं ये ही कहूंगा कि केजरीवाल खुद में झूठ का इनसाइक्लोपीडिया हैं. अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है'.

Advertisement

'सरकार बनाने की स्थिति में उभरी BJP'

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ग्रोथ और इंटरनल करेक्शन, ये एक रेगुलर मैकेनिज्म है और इस पर बहुत काम हुआ है. आज भारतीय जनता पार्टी जो पांच साल पहले थे, उससे बहुत अलग है. अगर हम बूथ स्तर पर जाएं तो हमारे पास अब वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता है. कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग, झुग्गी में हमारा शामिल होना, हमारे काम की स्थापना होना और पार्टी की अपनी ताकत बढ़ना. इसकी वजह से बीजेपी दिल्ली में उभरते हुए सरकार बनाने की स्थिति में आई है. और बीजेपी की सरकार बनाने का लोगों ने मन बना लिया है. ये कैसे हुआ है, इसमें पीएम मोदी का काम है, नेतृत्व है और उस नेतृत्व के साथ-साथ उसे नीचे तक ट्रांसलेट करने की ताकत बीजेपी में मैनीफोल्ड में है.

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं और वोटरों में उतनी भूख नहीं दिखती जो अन्य राज्यों को वोटर्स में दिखती है. तो उन्होंने कहा कि दिल्ली के वोटरों में बदलाव की भूख दिखती है और भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने का वादा और विल पावर दिखता है.

BJP का दूल्हा कौन

इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा है कि हर चुनाव में हर राजनीतिक पार्टी अपने बचाव के लिए कोई ना कोई मुद्दा लेकर आती है. कई बार लोग नेतृत्व का विषय उठाते हैं, लेकिन बीजेपी के पास हर राज्य के लिए अलग-अलग रणनीति है. बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि राजस्थान में भी हमारे घोड़े पर दूल्हा नहीं था, मध्य प्रदेश में भी हमारे घोड़े पर दूल्हा नहीं था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement