'130 से 135 सीटें जीतेगी पार्टी, प्रदेश में करेगी कमाल', बिहार चुनाव को लेकर जन सुराज के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दावा

जन सुराज के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बक्सर से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने जन सुराज को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और करीब 130-135 सीटों पर जीत भी दर्ज करेगी.

Advertisement
जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (फाइल फोटो) जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

पुष्पेंद्र सिंह

  • बक्सर,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

जन सुराज के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बक्सर से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने जन सुराज को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. बिहार तक से बात करने के दौरान आनंद मिश्रा ने कहा कि बिहार के सभी 243 सीटों पर इस बार हमारी पार्टी अपने प्रत्याशी को उतारेगी. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर का मानना है कि पार्टी 130 से 135 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस बार जनसुरज पार्टी पूरे बिहार में कमाल दिखाने वाली है. ऐसे में हम अकेले ही पूरे बिहार में चुनाव लड़ने वाले हैं.

Advertisement

पूरे बिहार में जनता से मिल रहा है पार्टी को सपोर्ट

अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा कि जन सुराज एक पार्टी नहीं मुहिम है और यह पूरे बिहार में चल रही है. यह अलग बात है कि उपचुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव में हमारी पार्टी चमत्कारी प्रदर्शन करने वाली है. उन्होंने कहा कि मगध क्षेत्र में हमारी पार्टी ने कोई बड़ा आंदोलन भी नहीं किया था और ना कोई पदयात्रा की थी लेकिन उस क्षेत्रों में भी हमें भारी सपोर्ट जनता द्वारा मिला हुआ था.

 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: 16 सीटों पर JMM ने ठोकी दावेदारी, INDIA गठबंधन की बैठक में रखेगी अपनी मांग

अब मैं जाने वाला नहीं हूं: आनंद मिश्रा

Advertisement

पूरे बिहार में हम जनता का सपोर्ट पा रहे हैं और मेरा अनुमान है कि हम पूरे बिहार में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएंगे. आनंद मिश्रा ने कहा कि बक्सर की सभी विधानसभा सीटों पर जन सुराज का कब्जा होगा. मैं अब यहां आ गया हूं, मैं जाने वाला नहीं हूं. आनंद मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में राजनीतिक पार्टियों के विधायकों और सांसदों का काम बस यही रह गया है कि किसी की परिवार के शादी विवाह में चले जाएं या तो किसी की मोटरसाइकिल छुड़ा दें.

जनता के मूल समस्या से यह नेता मुंह मोड़ चुके हैं. ऐसे में जनता का भला कैसे होगा? हमारी पार्टी एक उद्देश्य लेकर आगे बढ़ी है, जो आम जनता के हित में काम करेगी. हम प्रशांत किशोर दोनों भाई मिलकर बिहार में जनता की सेवा करेंगे. आपको बता दें कि इस समय आनंद मिश्रा बक्सर के दौरे पर हैं और बक्सर के गांव-गांव में घूम-घूम कर लोगों से जनसंपर्क स्थापित करने में लगे हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement