J-K विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, उधमपुर वेस्ट पर सुमित मंगोत्रा को दिया टिकट

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने उधमपुर वेस्ट से सुमित मंगोत्रा, सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद डार, वागुरा-क्रीरी से Adv. इरफान हफीज लोन, रामनगर (एससी) से मूल राज को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement
कांग्रेस. कांग्रेस.

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:04 AM IST

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस ने लंगेट से इरशाद एबी गनी को तो उधमपुर वेस्ट से सुमित मंगोत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.

पार्टी ने सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद, वागुरा-क्रीरी से अधिवक्ता इरफान हफीज लोन, रामनगर (एससी) से मूल राज, बानी से काजल राजपूत, बिलावर से डॉ. मनोहर लाल शर्मा, बसोहली से चौ. लाल सिंह, जसरोटा से ठाकुर बलबीर सिंह, हीरानगर से राकेश चौधरी जाट, रामगढ़ (एससी) से यशपाल कुंडल, सांबा से कृष्ण देव सिंह, बिशनाह (एससी) से नीरज कुंदन, आर.एस. पुरा-जम्मू साउथ से रमन भल्ला, बाहु से टी.एस. टोनी, जम्मू ईस्ट से योगेश साहनी, नगरोटा से बलबीर सिंह, जम्मू वेस्ट से ठाकुर मनमोहन सिंह  और मढ़ (एससी) से मूला राम को टिकट दिया है.

Advertisement

कांग्रेस और NC गठबंधन में लड़ रहे चुनाव

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है.राज्य की 90 सीटों में से कांग्रेस जहां 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इनके अलावा पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी, जिनमें बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, नगरोटा और सोपोर शामिल है.

तीन चरणों में होगा मतदान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया था. इसके बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव तीन चरणों में होंगे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement