क्या सुरजेवाला और कुमारी शैलजा लड़ेंगे चुनाव? हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने दिया ये जवाब

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, 'रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है. उनका मैटर अजय माकन जी हैंडल कर रहे हैं.' दीपक बाबरिया ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से भी मुलाकात की. यह मुलाकात हरियाणा में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन को लेकर जारी बातचीत के संदर्भ में थी.

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा

मौसमी सिंह

  • चंडीगढ़,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. इसमें 31 प्रत्याशियों के नाम थे. पहली लिस्ट में रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के नाम नहीं थे. इसे लेकर जब हरियाणा कांग्रेस प्रभारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह मामला अजय माकन देख रहे हैं.

Advertisement

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, 'रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है. उनका मैटर अजय माकन जी हैंडल कर रहे हैं.' दीपक बाबरिया ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से भी मुलाकात की. यह मुलाकात हरियाणा में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन को लेकर जारी बातचीत के संदर्भ में थी.   

'दो दिन में सामने आएंगे नतीजे'

इस बारे में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है और पिछले दो दिनों में राघव चड्ढा के साथ यह मेरी दूसरी या तीसरी मुलाकात थी. हम सीटों और उनकी संख्या पर चर्चा कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि दो दिन में परिणाम सामने आएंगे. अगर कांग्रेस और AAP दोनों के लिए जीत की स्थिति होगी तो हम गठबंधन करेंगे. मैं इसके लिए प्रयास कर रहा हूं.'

Advertisement

AAP ने कहा- उम्मीद पर दुनिया कायम है

राघव चड्ढा हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता और तेलंगाना मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी के आवास से निकले. उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि इसे (गठबंधन/सीट शेयरिंग) अंतिम रूप दिया जाएगा. उम्मीद पर दुनिया कायम है.'

खबर है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. एक-दो दिन में पार्टी अपने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर सकती है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सियासी लड़ाई में उतरने के लिए तैयार है.

AAP ने कहा- बातचीत चल रही है

हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर प्रियंका ने कहा, 'बातचीत चल रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है. आज सुनीता केजरीवाल की जनसभाएं भी हैं. ग्राउंड पर हमारा संगठन मजबूत है. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. 1/2 दिनों में कैंडिडेट का ऐलान भी कर देंगे. हमें उम्मीद है कि कुछ निष्कर्ष निकलेगा.'

AAP-कांग्रेस गठबंधन पर फंसा पेच

एक दिन पहले 6 अगस्त को यह बात सामने आई थी कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत में सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों के चयन को लेकर बड़ी बाधा आ गई है. AAP सूत्रों ने बताया था कि पार्टी को कांग्रेस का फॉर्मूला स्वीकार नहीं है. बता दें कि हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा था कि अगर कांग्रेस मौजूदा फॉर्मूले पर कायम रहती है तो कोई गठबंधन नहीं होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement