'हुड्डा कभी सीएम नहीं बन सकते...', आजतक के 'खाट पंचायत' में बोले अभय चौटाला

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभय चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. आजतक के "खाट पंचायत" में अभय चौटाला से खास बातचीत हुई. वह खासतौर पर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमलावर रहे और 20 सीटें जीतने और सरकार बनाने का भी दावा किया.

Advertisement
अभय सिंह चौटाला अभय सिंह चौटाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में तमाम दल अपने लेवल पर कोशिशों में जुटे हैं. इस चुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल भी एक फैक्टर बनने की जद्दोजहद में है. पार्टी इस माइंडसेट के साथ चुनावी मैदान में है कि इतनी सीटें हासिल की जाएं, ताकि वे किंगमेकर की भूमिका में आ सकें. आजतक के "खाट पंचायत" में आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला से चुनाव पर खास चर्चा हुई. 

Advertisement

अभय चौटाला ने बातचीत में बताया कि उनकी पार्टी इस चुनाव बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी बस चाहती है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जाए, लेकिन किसी गठबंधन की बात से भी इनकार करते हैं. उनका कहना है कि पार्टी अपनी सरकार बनाएगी और अपने वादे पूरा करेगी, ताकि आईएनएलडी के प्रति जनता का विश्वास बढ़े. उन्होंने चुनाव में 20 सीटें जीतने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: AAP की चौथी लिस्ट जारी, CM नायब सैनी और विनेश के खिलाफ उम्मीदवारों का ऐलान

भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमलावर रहे अभय चौटाला

"खाट पंचायत" में आए अभय चौटाला खासतौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की A+ टीम हैं, लेकिन कांग्रेस पर वह कम हमलावर नजर आए. बीजेपी के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने जैसे मुद्दों पर उन्होंने कहा कि देश की जनता लोकसभा में नेशनल मुद्दों पर लेकिन हरियाणा चुनाव में स्थानीय मुद्दे पर वोट करेगी - और बीजेपी-कांग्रेस दोनों के खिलाफ वोट करेगी.

Advertisement

अभय चौटाला ने ओपीएस और बुढ़ापा पेंशन के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों को घेरा. उन्होंने कहा कि जिन विधेयकों को कांग्रेस ने इंट्रोड्यूस किया, उसे बीजेपी ने लागू किया और दोनों ही पार्टियां अपने-अपने कार्यकाल में इस तरह के विधेयक लाती रही है, जिससे हरियाणा की जनता त्रस्त है.

दो लाख सरकारी नौकरी का वादा

आईएनएलडी का एजेंडा पूछे जाने पर अभय चौटाला ने प्रत्येक परिवार से एक शख्स को नौकरी देने के अपने वादे का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के कार्यकाल में युवाओं को मदद किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकारी नौकरी के दो लाख पद खाली हैं और सबसे पहले उन्हें भरा जाएगा. स्थायी नौकरी दी जाएगी ताकि वे प्रदेश को आगे लेकर जाएं.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले क्यों इस्तीफा देने और विधानसभा भंग करने की तैयारी में हैं हरियाणा CM सैनी?

चौधरी देवीलाल की विरासत के असली हकदार हम- अभय चौटाला

हरियाणा के चुनावी गलियारों में चौधरी देवीलाल की खासा चर्चा रहती है. उनकी विरासत पर एक तरफ दुष्यंत चौटाला दावा करते हैं तो दूसरी तरफ अभय चौटाला उन्हें अपना बताते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की विरासत के असल हकदार वह हैं. उन्होंने कहा कि उनकी विरासत को किसी ने आगे बढ़ाया है तो वो हैं चौधरी ओम प्रकाश चौटाला, और उन्होंने खुद उन्हें अपनी विरासत सौंपी थी. जाते-जाते उन्होंने यह भी कहा, "हुड्डा (भूपिंदर सिंह हुड्डा) कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement