कैश, कर्ज और किसान...  वोटिंग से पहले हरियाणा के वोटर यहां पढ़ लें 5 प्रमुख दलों का मैनिफेस्टो एक साथ

हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है और अब मतदान की बारी है. कैश, कर्ज और किसान को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आईएनएलडी और जेजेपी में से किस पार्टी के घोषणा पत्र में क्या है?

Advertisement
Bhupinder Hooda, Dushyant Chautala, Nayab Singh Saini Bhupinder Hooda, Dushyant Chautala, Nayab Singh Saini

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है और अब राजनीतिक पार्टियों, उनके उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले की घड़ी आ गई है. मतदान में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है और राजनीतिक दलों का फोकस अब चुनाव प्रचार से हटकर अपने-अपने लक्षित वोटर्स के वोट घरों से बाहर निकाल बूथ तक ले आने, पोल कराने पर है. जनता भी अब प्रचार का शोर थमने के बाद एक-एक दल के चुनावी वादों और इरादों पर मंथन कर रही है कि किसे वोट देना है और किसे नहीं. इन सबके बीच एक कड़ी राजनीतिक दलों की ओर से, नेताओं की ओर से किए गए वादे भी हैं. इनमें अहम हो जाता है चुनाव घोषणा पत्र. किस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र या नेताों के संबोधन में कैश, कर्जमाफी और किसान को लेकर क्या वादे किए गए हैं?

Advertisement

कैश

चुनावी बाजी जीतने के लिए लगभग हर दल ने डायरेक्ट कैश बेनिफिट का दांव चला है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ ही जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी, हर दल के पिटारे में कैश बेनिफिट का दांव है. बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है. कांग्रेस ने महिलाओं को दो हजार और आम आदमी पार्टी ने 10 हजार रुपये हर माह देने का वादा किया है.

कैश बेनिफिट के वादे की होड़ में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भी पीछे नहीं. जेजेपी ने बेरोजगार युवाओं को 11000 रुपये मासिक भत्ता और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 20 हजार रुपये, यूपीएससी की तैयारी के लिए एक लाख रुपये, गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपये महीना और वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 5100 रुपये करने का वादा किया है. इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने वृद्धावस्था पेंशन 7500 रुपये करने, 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने, महिलाओं को 1100 रुपये मासिक रसोई खर्च देने का भी वादा किया है.

Advertisement

मुफ्त योजनाएं

कांग्रेस से लेकर आईएनएलडी और जेजेपी तक, हर दल के घोषणा पत्र में मुफ्त योजनाओं की बहार है. कांग्रेस ने 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के साथ ही वंचितों को सौ वर्ग गज का प्लॉट और 3.5 लाख रुपये की लागत वाला दो कमरों का मकान देने, 300 यूनिट तक बिजली फ्री और वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाकर छह हजार रुपये का भी वादा किया है.

यह भी पढ़ें: 25 लाख तक का फ्री इलाज, महिलाओं को दो हजार रुपये... हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

बीजेपी ने चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज के साथ ही 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अलग से पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज और कॉलेज जाने वाली ग्रामीण क्षेत्र की हर छात्रा को स्कूटर देने का वादा अपने संकल्प पत्र में किया है. बीजेपी ने साथ ही सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस फ्री करने के साथ ही देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने पर ओबीसी और एससी छात्रों को को पूर्ण छात्रवृत्ति देने का भी वादा किया है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के हर अग्निवीर को परमानेंट जॉब, महिलाओं को 2100 रुपये महीने... संकल्प पत्र में BJP के वादे

Advertisement

चौटाला परिवार की आईएनएलडी ने एससी परिवारों को ताऊ देवीलाल आवास योजना के तहत सौ-सौ गज के प्लॉट और मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. जेजेपी ने भी गरीब परिवार की 12वीं पास लड़कियों को स्कूटी देने का वादा किया है. आम आदमी पार्टी ने 24 घंटे फ्री बिजली के साथ ही फ्री इलाज और शिक्षा का वादा किया है.

कर्ज

किसान से लेकर युवा तक, कर्ज भी करीब-करीब हर राजनीतिक दले के मैनिफेस्टो का अंग बना है. बीजेपी ने ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अतिरिक्त हरियाणा सरकार की गारंटी पर 25 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने का वादा किया है. वहीं, जेजेपी ने भी गरीब परिवार के युवाओं को अपने व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन बिना किसी गारंटी के देने का वादा किया है. कांग्रेस यूपीए सरकार के समय किसान कर्जमाफी को अपनी उपलब्धि के रूप में किसानों के बीच ले जा रही है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस vs बीजेपीः किसान-पहलवान और नौजवानों के लिए हरियाणा घोषणापत्र में किसके क्या वादे?

किसान

बीजेपी ने संकल्प पत्र में 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद का वादा किया है. वहीं, कांग्रेस ने किसान आयोग के गठन और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दी है. जेजेपी ने किसानों के ट्रैक्टर खरीदने पर लोन के लिए जमीन की शर्त को हटाने की बात कही है. आईएनएलडी ने किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट की सभी सिफारिशों को लागू करने के साथ ही एमएसपी की गारंटी देने का वादा किया है. खेलों की बात करें तो सत्ताधारी बीजेपी ने हर जिले में ओलंपिक नर्सरी का वादा किया है. जेजेपी ने झज्जर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के साथ ही सोनीपत में कबड्डी स्टेडियम और जींद सहित चार जिलों में शूटिंग रेंज स्थापित करने का वादा किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement