महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद बुधवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय का दौरा किया. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पूर्व महासचिव भैयाजी जोशी संघ मुख्यालय में मौजूद थे.
पीटीआई के अनुसार, फडणवीस करीब 15 से 20 मिनट तक संघ मुख्यालय में रहे. अपनी इस मुलाकात को किसी भी राजनीतिक एंगल से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी. हालांकि इस मुलाकात के बाद कई तरह की सियासी अटकलें जरूर लग रही हैं.
वोटिंग बढ़ने से बीजेपी को फायदा: फडणवीस
इससे पहले फडणवीस ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पश्चिम नागपुर में वोट डाला. फडणवीस ने कहा, "मुझे लगता है कि जब भी मतदान प्रतिशत बढ़ता है, तो इसका फायदा भाजपा को ही होता है. मतदान प्रतिशत बढ़ने से भाजपा-महायुति को इसका फायदा होगा."
यह भी पढ़ें: 'गौतम अडानी कभी हमारी बैठक में शामिल नहीं हुए', देवेंद्र फडणवीस ने खारिज किया आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं.सूत्रों ने बताया कि आरएसएस ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए व्यापक प्रचार किया था.
भाजपा सत्तारूढ़ महायुति का एक प्रमुख घटक है, जिसमें शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी शामिल है.
aajtak.in